आईसक्रीम फैक्ट्री से 4 कॉपर क्वाईल की चोरी,3 आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी कैलाश कुमार नारवानी निवासी गंज रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के ग्राम नवागांव में स्थित भूमि आईसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोड़कर अझात चोर कॉपर (तांबा) का क्वाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी करेलीबड़ी में धारा 331(2),306,3 (5) बी०एन०एस० का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान करेलीबडी पुलिस द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु लगातार आस पास के लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही निक्की नेताम अभनपुर सकटा तरिया देवार बस्ती यार्ड नं 07, राम देवार काठाडीह अटल निवास देदार पारा थाना मुजगहन जिला रामपुर व गौतम देवार नवापारा सोमवारी बाजार देवारपारा थाना गोबरा नयापारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर आईसक्रीम फैक्ट्री में 23-24 सितम्बर के दरमियानी रात को यह तीनों एवं इसके 1 साथी कुल 4 लोगों ने मिलकर फैक्ट्री के पीछे से दीवार फांदकर खिड़की से घुसकर पानी टंकी में लगे कॉपर(तांबा) क्वाईल पाईप को चोरी कर पाईप के टुकड़े कर प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राम नवागांव नर्सरी के पास नहर में पानी व झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था आरोपियो की निशानदेही पर कॉपर पाईप का टुकड़ा 90 नग एवं 28 नग कापर पाईप का टुकड़ा कीमती 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 1 टीव्हीएस एक्स एल गाडी किमती 20,000रूपये को नवापारा मंडी से जप्त किया गया मामले में एक आरोपी लखन देवार फरार है। जिसकी लगातार पतातलाश की जा रही है।आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।