सनातन धर्म गौ रक्षा वाहिनी एवं श्री राम हिन्दू संगठन छग के तत्वावधान में 14 जुलाई को रायपुर में विशाल हिंदू धर्म महासभा का आयोजन
धमतरी। दीनदयाल उपाध्याय नगर सामुदायिक भवन सेक्टर 2 में 19 मई रविवार को रायपुर शहर के समस्त हिन्दूवादी संगठनो की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रवीण साहू ने की साथ ही कार्यक्रम के संरक्षक सन्नी देशमुख ने 14 जुलाई को रायपुर शहर में हिन्दू धर्म महासभा की तैयारियो को लेकर चर्चा की, श्री राम हिन्दू संगठन से प्रवीण साहू एवं प्रतीक सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि 14 जुलाई को रायपुर शहर में भारतीय संस्कृति,सनातन धर्म,गौ रक्षा के विषय को लेकर सनातन धर्म गौ रक्षा वाहिनी छत्तीसगढ़ एवं श्री राम हिन्दू संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में एक वृहद् आयोजन होना है जिसमें सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य कर रहे अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अलग अलग राज्यों के साधु संतों के सानिध्य में यह आयोजन होना है जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को सनातन धर्म की रक्षा एवं सनातनी संस्कृति को बढ़ावा देने युवाओं को जागरूक किया जाएगा। अलग अलग जि़लों एवं राजधानी रायपुर के तमाम हिन्दूवादी संगठनों का मिलाप होगा यह आयोजन सनातन धर्म , भारतीय संस्कृति, गौ रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में मुख्य रूप से सन्नी देशमुख,प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी,यश ठाकुर,विशाल सोनी, अमित सिंह,मनीष देवांगन,जितेंद्र लालवानी,अर्पित सिंह,रत्नम सोनी,शंशाक बल्लेवर, अभय साहू,भेस साहू, भावेश शर्मा, रोबीन,मयंक यादव,प्रथमेश सिंह,शुभम सोनी,विशाल राउत,देवराज,गायत्री निषाद,सोनि त्रिपाठी,विभा निषाद, केशवरी साहू,पुलकित साहू,भक्तेशवर वैष्णव,यंशराज सिंह ठाकुर, साथ ही राजधानी रायपुर में अलग अलग हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे