मंदरौद में श्रीराम कथा का आयोजन 23 से
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । मुक्तिबोध मानस परिवार एवं परमार्थ स्वर्गधाम सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम मंदरौद में दिब्य राम कथा 23 से 27 दिसम्बर शीतकालीन अवकाश अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य मानस मोहनी संध्या देवी जी ओरछाधाम मध्यप्रदेश द्वारा कथावाचन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजक परिवार की टोली ग्राम मंदरौद के घर-घर, पहुँचकर सनातन परंपरा को बरकरार रखते हुए पीला चाँवल, सुपारी के साथ, भव्य कलश यात्रा हेतु पीली साड़ी भेंटकर राम कथा का आमंत्रण दिया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी में प्रेमचंद साहू, टीका राम निषाद, प्रदीप सोनबेर, ईश्वर राम साहू, खूबलाल दीवान, महिमा शुक्ला, अंगद सिंह ठाकुर, नोहर पटेल, भारत सोनकर, राजू नागे, हिरामन साहू, राम चन्द्र साहू, रामनारायण निषाद, नारद राम साहू, गोविंद चक्रधारी, गोविंद निषाद, लीलम्बर साहू, हर्ष ठाकुर, पोखन सिंह ठाकुर, पवन निषाद एव आयोजक परिवार तैयारी में जुटे है।