मोदी जी की गारंटी को पूरा करेगी विष्णुदेव साय सरकार -चेतन हिन्दूजा
धमतरी । पिछले पांच साल से कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का विकास अवरूद्ध हो गया था। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। इसलिए आम जनता ने कांग्रेस की सरकार को नकार दिया। पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की प्रदेश की सत्ता में वापसी हुई है। पार्टी के अनुभवी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान मिली है। उनके नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार से निश्चित तौर पर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी उक्त बाते जिला भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने कही।
श्री हिन्दूजा ने कहा मोदी जी की गारंटी को भाजपा के द्वारा पूरा कर आम लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लाभ प्रदान किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेसियों के द्वारा पनौती शब्द को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की जा रही थी वह कांग्रेस को भारी पड़ गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। आज भारत मजबूत ?स्थिति में खड़ा है, यह पीएम मोदी की देन है, इसके लिए सभी को प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए। उनके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।