नगर निगम धमतरी द्वारा कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया
खुशी की बात है धमतरी मे अब एक भी कुष्ठ रोगी नही है-महापौर विजय देवांगन
धमतरी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा गांधी जी के पुण्यतिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया नगर निगम द्वारा यह कार्यक्रम सदर दक्षिण वार्ड के रानी बगीचा में स्थित गांधी आश्रम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष रूप से विजय देवांगन महापौर,मदन मोहन खंडेलवाल,डां.केएल चंद्राकर, प्रताप राव क्रीदत,प्रमिला गुप्ता लेडीज क्लब,रोटरी क्लब,इनर विल क्लब के सदस्य विशेष रूप उपस्थित रहे।महापौर विजय देवांगन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए किए गए प्रयासों की वजह से हर वर्ष 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पखवाड़े के दौरान जनमानस को यह बताया जाए कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है। कुष्ठ रोग का पूर्णत: उपचार संभव है। वहीं कुष्ठ रोग के इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से कुष्ठ रोग नहीं होता है। खुशी की बात है धमतरी मे अब एक भी कुष्ठ रोगी नही है. कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक,आभार वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेनदरिया ने किया तत्पश्चात आश्रम में उपस्थित लोगों को चादर,शाल,फल एवं भोजन वितरण किया गया.इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,राजेश ठाकुर,राजस्व निरिक्षक देवेश चंदेल,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शेरखान,विकास ग्वाल,डॉ.विजय लक्ष्मी,अतीश मिश्रा,धनेश सिन्हा,मुकेश साहू,शकिल अहमद,नरोत्तम यादव,भूपेश साहू, उपस्थित थे