Uncategorized
जनदर्शन में समस्या, शिकायत और मांग संबंधी 179 आवेदन मिले
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम ने जिले के दूर-दराज से पहुंचे आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या, शिकायत और मांगो को बारिकी से सुना और संबंधित अधिकारियों को इसका गुणवत्तापूर्ण और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिलाने तथा छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत् छात्रवृत्ति दिलाने संबंधी कुल 179 आवेदन प्राप्त हुये।