शहर विकास की सुध लेने सड़क पर उतरा जिला प्रशासन
भाजपाई पार्षदों ने इस सकारात्मक पहल का किया स्वागत
नगर की जनता एवं विकास हेतु नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने दिए अनेक सुझाव
शहरवासियों को राहत प्रदान करने पार्षदगण हर संभव सहयोग को है तैयार-: विजय मोटवानी
धमतरी। शहर के विकास हेतु जिला प्रशासन का पूरा अमला कलेक्टर नम्रता गांधी तथा पुलिस अधीक्षक अजंनेय वैष्णव के नेतृत्व में शहर के अनेक सार्वजनिक स्थानों जिसमें इण्डोर स्टेडियम, रमसगरी गार्डन,कांटा तलाब, पुस्तकालय, सड़क सहित अनेक कार्य शामिल है,का जायजा लेते हुए विकास के लिए संभावनाएं तलाशी तथा अनेक कार्यों को मूर्तरूप देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए, मौके पर उपस्थित नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा शहर की जनता के हित एवं नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सुझाव दिए। इस कदम का भाजपा पार्षदों की ओर से स्वागत करते हुए पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि प्रशासन को सारे समस्याओं के समाधान हेतु हम पार्षदगण हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है, उन्होंने आगे कहा है कि शहरवासियों द्वारा जिस कार्या के लिए एक लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी ,वह अब जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर एवं एसपी एवं नगर निगम सहित उनके मातहत अधिकारियों के माध्यम से पूरा होता दिखाई दे रहा है। वहीं विपक्ष के पार्षदगण राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर विजय मोटवानी बिशन निषाद दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी रश्मि दिवेदी नीलू डागा रितेश नेताम द्वारा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के इस पहल का स्वागत करते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी को धन्यवाद देते हुए पुलिस अधीक्षक अजंनेय वैष्णव का आभार माना है।