खेलों इण्डिया के तहत इण्डोर स्टेडियम में दिया जा रहा कुश्ती का नि:शुल्क प्रशिक्षण
पदाधिकारियों व अनुभवी खिलाडिय़ों द्वारा समय-समय पर दिया जाता है खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन
धमतरी। खेलों इण्डिया लघु केन्द्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी में निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण बाबू पण्ढीराव इण्डोर स्टेडियम धमतरी में जिला प्रभारी खेल अधिकारी उमा राज डिप्टी कलेक्टर धमतरी के दिशा निर्देश में बालक बालिकाओं को निशुल्क कुश्ती प्रशिक्षण सुबह एवं शाम को कुश्ती प्रशिक्षक द्वारा प्रदान किया जाता है। समय समय पर जिला कुश्ती संघ धमतरी के पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर खिलाडिय़ों को अपना अनुभव प्रदान कर प्रोत्साहित करते हैं। खेलों इण्डिया लघु केन्द्र के पंजीकृत खिलाडिय़ों द्वारा निरन्तर प्रशिक्षण के कारण धमतरी के खिलाड़ी द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीते, स्कूल स्तरीय राष्ट्रीय कुश्ती, एवं अन्तर विश्व विद्यालय कुश्ती में अपनी स्थान सुनिश्चित किये है.
जिला कुश्ती संघ धमतरी के अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, रामकुमार साहू,शिवा प्रधान, नन्कु महाराज, नुमेश यादव, ईश्वर पटेल, एवं डॉ चन्द्रशेखर बांधे खेल अधिकारी कन्या महाविद्यालय धमतरी, नेहरू युवा केन्द्र भूपेंद्र मानिकपुरी, एवं अन्य पदाधिकारीगण समय समय अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैं जिससे खिलाड़ी उत्साहित होते हैं । खेलों इण्डिया लघु केन्द्र में प्रशिक्षण के लिए जिला खेल विभाग कार्यालय रूद्री एवं प्रशिक्षण स्थल से निशुल्क फार्म ले सकते हैं।