बनिया तालाब में विराजेंगे गणपति बप्पा
धमतरी। शहर के एक तालाब में गणपति बप्पा विराजेंगे। इसकी तैयारी समिति ने युद्धस्तर पर शुरु कर दी है। गौरतलब है कि प्रथम पूजे जाने वाले बल बुद्धि के दाता गणेश के उत्सव को धर्म की नगरी में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। यही वजह है कि पूरे ग्यारह दिनों तक शहर बप्पा की भक्ति में डूबा रहता है। इस बार यह उत्सव सात सितंबर से शुरु हो रही है। भक्त उसकी मूर्ति विराजित करने अपने स्तर पर तैयारी शुरु कर दिये है। वही सत्यम गणेश उत्सव समिति द्वारा पिछले सत्रह सालो से बनिया तालाब में बप्पा की प्रतिमा विराजित किया जाता है। जो कि आज भी जारी है। समिति के योगेश साहू, उमेश यादव, युगल नाग, भावेश सिन्हा, विनित यादव, जीवेश साहू, पंकज नाग, जीतू यादव, प्रफुल्ला नाग, भूपेन्द्र नाग, भूपेश पटेल, आशु यादव, गोपी यादव, गोपी पटेल, भवानी यादव, मोनू यादव, पप्पू साहू पिंटू ध्रुव प्रवीण ने बताया कि तालाब में गणेश विराजित करने सौ फीट लंबा मजबूत सेतू तैयार किया जा रहा है। साथ ही आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। करीब पांच फीट की बप्पा की प्रतिमा विराजित की जाएघी। तालाब में बप्पा की मूर्ति विराजित करने का उद्देश्य अच्छी बारिश एवं विश्व कल्याण के लिए मंगलकामना करना है।