गौरीशंकर शिवपुराण की तैयारियों पर विधायक अजय चंद्राकर ने अधिकारियों और आयोजन मंडल से जुड़े लोगो के साथ ली बैठक
बड़ी संख्या में लोग हुए बैठक में शामिल, विधायक अजय चंद्राकर ने प्रेसवार्ता में दिया प्रदेशवासियों को आमंत्रण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। 16 मई से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) शिव महापुराण में कथा का वाचन करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इसकी तैयारियों को लेकर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने अधिकारियों की बैठक ली। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के परम सानिध्य में कुरूद की पावनधरा में 16 से 22 मई के दौरान कथा समय दोपहर 2 से 5 बजे के बीच वृद्धि विहार कुरुद राजिम रोड़ में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।मां कमलादेवी श्रीधर शर्मा के परिवार के विशेष आयोजन में कुरूद में पहली बार प्रदीप मिश्रा की श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन हो रहा है। वे व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी रसमयी वाणी से शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे। उन्होंने बैठक में शिवपुराण कथा के आयोजन को पूरे जिलेभर का आयोजन कहते हुए सभी को कथा कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
प्रशासनिक अधिकारियों, विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
तैयारियो को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री, विधायक अजय चंद्राकर ने प्रशासनिक विभाग को लोगो की सुविधाओ हेतु पार्किंग व्यवस्था के साथ नगर के प्रमुख स्थानों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा लाइन सप्लाई को सुगम रूप से संचालित करने एवं गर्मी में विद्युत आपूर्ति को प्रदाय करने, नगर पंचायत कुरूद को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, कार्यक्रम में श्रद्धालुजनो से कीमती जेवरात घर में रखकर आने की अपील की गई, ताकि किसी प्रकार के अपराध से बचा जा सके। लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को शुद्ध पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने विभाग को निर्देशित किया।
16 से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा
अजय चंद्राकर कुरुद विधायक एवं संरक्षक ने कहा कि कुरुद की पावन धरा धार्मिक, अध्यात्म एवं सांस्कृतिक आयोजनों से वर्षभर सुशोभित रहने वाली धरती हैं। देवो के देव महादेव के असीम कृपा से कुरुद में कुबरेश्वर भंडारी का आगमन हो रहा हैं। श्री शिव महापुराण कथा एवं भगवत भूषण पं प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के आगमन को लेकर कुरुद नगर सहित पूरे छत्तीसगढ उत्साहित हैं। 16 से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा। श्री शिव महापुराण कथा को सफल बनाने के लिए कथा पंडाल सहित अन्य तैयारी अंतिम चरण में हैं। चंद्राकर ने आगे श्री शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित किया। प्रेसवार्ता कर तैयारी संबंधित जानकारी एवं आवश्यक सूचना देकर कथा श्रवण के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथाकार प्रदीप मिश्रा का 15 मई को दोपहर 3 बजे कुरुद आगमन होग। इस दिन नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा स्थल में 3 लाख श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल बनाया जा रहा है। रात रुकने वाले करीब 20 हजार लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। श्री चंद्राकर ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन व समिति तैनात रहेगी।
15 मई को दोपहर तीन बजे निकलेगी कलश -शोभायात्रा
कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा का आगमन 15 मई को दोपहर 3 बजे कुरुद में होगा। श्री मिश्रा का सांधा चौक से पुराना बाजार चौक चण्डी मंदिर तक शोभायात्रा व अतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा सांधा चौक से संजय नगर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार चौक, चण्डी मंदिर दर्शन व जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात समापन होगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन व समिति रहेगी तैनात
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय ने बताया कि लाखों की भीड़ में असामाजिक तत्वों से श्रद्धालुओं को किसी मी प्रकार की क्षति न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ आयोजन समिति के लोगों का सहयोग मिलेगा। इसके लिए हमने 17 विभाग तैयार करके जिम्मेदारी सौंप दी है। 17 विभाग बनाकर अलग अलग टीमें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि इस भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में श्रोता श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।जिसकी कथा मंच,पूजन, स्वागत, बैठक, पेयजल, भोजन, वाहनों की पार्किंग,माइक, लाईट, पंडाल, कंट्रोल रूम, सूचना, सोशल मीडिया, प्रिंट, एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,उद्घोषक, सहित विभिन्न व्यवस्था में किसी भी तरह से किसी को परेशानी एवं अव्यवस्था नही होना चाहिए। जिसके लिए 17 विभाग बनाकर अलग अलग टीमें गठित कर प्रभारियों के रूप में संयोजक, सहसंयोजक सहित कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। ताकि शिव महापुराण की कथा का भव्य आयोजन सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी होगी। बनाए गए व्यवस्था में मंचीय दायित्व बंटी शर्मा, प्रकाश शर्मा, अरुण केला, पेयजल व्यवस्था में पंकज नायडू संयोजक, पूजन कार्य शेखर चन्द्राकर संयोजक, पंडाल खिलेंद्र संयोजक, सफाई मुकेश पवार, लाइट एवं साउंड कार्य रोशन ध्रुव संयोजक, आयोजन के सभी गेटो पंडाल व्यस्थापक मोहन अग्रवाल संयोजक वीआईपीं एवं लोकेश्वर सिन्हा सह संयोजक, भोजन भंडारा व्यवस्था जितेन्द्र चन्द्राकर संयोजक,लोकेश्वर सिन्हा सह संयोजक,बसंत सिन्हा सह संयोजक,पप्पी चैनवानी सह संयोजक,गोविंद सदानी सह संयोजक, सुचना प्रभारी लोकेशवर सिन्हा सँयोजक, कंट्रोल रूम प्रभारी कृष्णा कांत साहू संयोजक, कमलेश साहू सह सँयोजक, मीडिया तथा इलेक्ट्रोनिक मूलचंद सिन्हा संयोजक. यशवंत गंजीर सह संयोजक, सोशल मीडिया टीम कमलेश चंद्राकर संयोजक, शोभा यात्रा टकेश्वर चंद्राकर संयोजक,गेट क्रमांक 2 त्रिलोक चंद जैन सँयोजक, सुनील चंद्राकर सह संयोजक, गेट 3 भोजराज चंद्राकर संयोजक,भारत भूषण पंचयन सह संयोजक, गेट 4 योगेन्द्र सिन्हा संयोजक, सह संयोजक कोमल साहू, गेट 5 मालक राम साहू संयोजक, टकेश्वर चंद्राकर संयोजक, कथा वाचक दीर्घा गेट भानु चंद्राकर संयोजक, रविकांत चंद्राकर सह संयोजक शामिल है। पार्किंग के लिए नगर के धमतरी रायपुर दुर्ग से आने वालो को स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर, खेल मेला मैदान पुराना मंडी के अलावा अन्य जगह को चिन्हांकित किया गया है। कथा स्थल में कथा श्रवण के लिए कोई व्हीआईपी प्रवेश कार्ड नहीं दिया जाएगा। जो पहले आयेगा वही व्हीआईपी व्यवस्था वाले दीर्घा में स्थान पायेगा। बैठक में प्रकाश शर्मा, समर्पण सेवा संस्था के बंटी शर्मा ,भानु चंद्राकर ज्योति चंद्राकर भूपेंद्र चंद्राकर दीपक बैस कृष्णकात साहू अरुण केला विजय केला महावीर गुप्ता योगेश चंद्राकर राहुल चंद्राकर विक्रम बंजारे कमलेश चंद्राकर गोविंद शर्मा संतोष भाई किशोर यादव हरिशंकर सोनवानी जित्तू अग्रवाल पंकज नायडू राजेश पवार नरेश अग्रवाल कुलेश्वर चंद्राकर त्रिलोकचंद जैन हेमंत साहू सोमप्रकाश सिंह वंश खत्री प्रयास शर्मा कान्हा अग्रवाल कान्हा शर्मा जागृति टिकेश साहू वृद्धि शर्मा श्रृद्धि शर्मा, एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह, यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रमुख मणिशंकर चंद्रा, कुरूद एसडीएम दीनदयाल मंडावी, तहसीलदार दुर्गा साहू, जनपद सीईओ बरातु राम वर्मा सीजीपीडीसीएल के ईई धवल किशोर बंजारे , बीएमओ डॉक्टर यू एस नवरतन, सीएमओ महेंद्र गुप्ता एवं समिति के पदाधिकारी , सेवाभावी महिला – पुरुष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।