छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के बैनर तले सब स्टेशन आपरेटरो ने जबरदस्ती स्थानांतरण के विरोध में किया डिवीजन आफिस का घेराव
धमतरी। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना द्वारा आज विद्युत विभाग के धमतरी कुरुद डिवीजन आफिस का घेराव किया गया। और ठेकेदार द्वारा आपरेटर के स्थानांतरण को ख़ारिज कर पुन: वापसी की मांग की गई।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि उमेश साहू, संदीप कुमार 33/11 केवी सब स्टेशन में सहायक ऑपरेटर में कार्यरत ठेका कर्मचारी हैं। जिसमें उमेश साहू. अर्जुनी सब स्टेशन ( धमतरी डिवीजन) कोमल सिंह साहू हसदा उपकेंद्र ( कुरुद डिवीजन). घनश्याम पटेल मेघा उपकेंद्र (कुरुद डिवीजन) तथा परमेश्वर साहू बुडेनी नवागांव उपकेंद्र ( कुरुद डिवीजऩ) संदीप कुमार गट्टासिल्ली उपकेंद्र (धमतरी डिवीजन) मे कार्यरत हैं। विदित हो कि ऑपरेटर को ठेकेदार द्वारा वर्तमान में बिना किसी ठोस कारण व बिना किसी अधिकारीक शिकायत के स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसके कारण समस्त धमतरी जिले के ऑपरेटरों में ठेकेदार व विभाग के प्रति आक्रोशित हैं। ठेकेदार द्वारा हर माह धमतरी / कुरुद डिवीजन में किसी ना किसी सब स्टेशन से ऑपरेटर को स्थानांतरण के बहाना कार्य से मुक्त कर दिया जाता है। जिससे ऑपरेटर की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है साथ ऑपरेटरों में नौकरी से निकालने का डर बढ़ता जा रहा है। जो उप केंद्र संचालन में बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस प्रकार उमेश साहू तथा अन्य ऑपरेटरों का स्थानांतरण को निरस्त करते हुए 2 दिवस के भीतर पुन: ज्वाइनिंग की सूचना लिखित में देने की मांग की गई थी। लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर आज काम बंद कर डिवीजन घेराव किया गया। इस संबंध में समस्त 33/11 केवी ऑपरेटरों की ओर से अध्यक्ष निखिलेश देवान साहू छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना जिला धमतरी एवं समस्त ऑपरेटर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।