गंगरेल में स्वयंसेवको द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
धमतरी। पर्यटन स्थल गंगरेल में स्वच्छता रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक वृहद मुहिम चलाया जा रहा है। जिलाधीश नम्रता गांधी के आदेशानुसार पण्डित रविशंकर जलाशय में 16 फरवरी को नो प्लास्टिक जोन गंगरेल थीम पर वृहद स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस विशेष अभियान में धमतरी जिले के विभिन्न संस्थाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें एक संस्था बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी भी थी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक के कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुमार एवं इकाई क्रमांक दो की कार्यक्रम अधिकारी प्रो आकांक्षा मरकाम, रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी प्रो कृष्णकुमार देवांगन एवं एनसीसी के केयरटेकर दिनेश्वर सलाम के मार्गदर्शन में एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी के कैडेड्स व रेडक्रॉस सोसायटी के विद्यार्थियों ने सफाई हेतु आबंटित स्थल की सफाई नियुक्त नोडल अधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान कर प्लास्टिक मुक्त गंगरेल में अपनी सहभागिता प्रदान की। नो प्लास्टिक जोन धमतरी के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।