पूर्व विधायक होरा ने विधानसभा क्षेत्र धमतरी से की दावेदारी
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु प्रत्याशी चयन करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जिसमें दावेदारों द्वारा को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समक्ष दावेदारी किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा ने विधानसभा क्षेत्र धमतरी के लिये अपनी समर्थकों के साथ राजीव भवन धमतरी पहूॅचकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की । इस दौरान मुख्य रूप से अनुराग मसीह ,वसीम कुरैशी ,विशाल शर्मा ,नरेश जसूजा ,दयाराम साहू ,योगेश लाल ,विक्रांत शर्मा ,अंकित गोयल ,अभिमन्यु सिन्हा ,अवधेश पांडे,दुश्यंत घोरपड़े,पीयूष पांडेय ,कृष्णा मरकाम ,संतोश हिरवानी ,टिकेन्द्र गजेन्द्र ,तोमेश सिन्हा, मोहित देवांगन ,सुमित जैन ,कुलेश साहू ,चमन साहू ,शकील अहमद ,संतोष सिन्हा गोल्डी ठाकुर ,ज्ञानचंद सिन्हा ,पवन चन्द्राकर ,गजेन्द्र कुंभकार ,बिशु देवांगन ,अनिल मसीह ,केशव साहू ,गोविंद साहू ,सुशांत राव पिल्लेवार सहित बड़ी संख्या में समर्थको की उपस्थिति में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की ।