मोटर सायकिल में अवैध शराब ब्रिकी कर रहे आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही
आरोपी से 50 पौवा देशी मशाला शराब कुल 9 लीटर बल्क लीटर जप्त
धमतरी पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हरफतराई नहर पार में एक व्यक्ति अपने मो० सा० में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर गवाहों एवं हमराह स्टॉफ नहर पार ग्राम हरफतराई के पास जाकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल में एक व्यक्ति को एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी से शराब रखकर बिक्री करते मिलने से उस व्यक्ति को उक्त मो०सा० व बोरी के बारे में पूछने पर अपना होना बताया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम रत्नेश बंजारे पिता स्व० किशन बंजारे 25 वर्ष हरफतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी का रहने वाला बताया जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराने पर अपनी तलासी के पूर्व पुलिस पार्टी एवं पुलिस वाहन व गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया,तलाशी में कागज, पेन, मोबाईल तथा टुल बाक्स के अलावा संदेही रत्नेश बंजारे के पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में जिसमे 50 पौवा देशी देशी मसाला शराब सीलबंद मिला। शराब रखकर बिक्री हेतु रखने के संबंध में शराब रखने व बिक्री करने के सबंध में कोई दस्तावेज नही होने से आरोपी से कुल 9.00 बल्क लीटर कीमती 5,500 रुपये बिकी रकम 4,380-रु. जप्त किया गया. धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई प्रआर.विजय बैरागी,आर०संजय ठाकुर,कुनाल साहू, प्रदीप साहू का योगदान रहा।