Uncategorized

निर्दोष गौ सेवको के गिरफ्तारी और गौ तस्करी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राजधानी में किया जेल भरो आंदोलन

धमतरी जिले के 1000 से अधिक बजरंगी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे

कुछ समय पूर्व आरंग थाना क्षेत्र में सहारनपुर से आए कुछ गौ तस्कर गौ माता की तस्करी कर रहे थे जिनका पीछा पुलिस की गाड़ी और गौ रक्षक भी कर रहे थे रात को गौ तस्कर की गाड़ी पंचर होने के कारण गाड़ी को रोक कर गौ तस्कर पुलिस के डर से भागने की कोशिश कर रहे थे और भागते हुए पुलिस से बचने के लिए नदी में कूद गए नदी सुखा होने के कारण दो गौ तस्कर की तत्काल मौत हो गई और एक गौ तस्कर इलाज के दौरान मर गया। जिसका झूठा आरोप दुर्भावना पूर्ण और साजिश के तहत कुछ लोग रोड में उतरकर गौ रक्षक रक्षको के खिलाफ मॉब लिंचिंग करने का आरोप लगाकर गौ तस्करी की मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे शासन प्रशासन में बैठे कुछ लालची और रिश्वतखोर लोगो के कारण गौ सेवक और गौ रक्षको को गंभीर धारा लगाकर गिरफ्तारी की गई, जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ के हिंदू समाज और गौ रक्षक , गौ सेवको में भारी आक्रोश पैदा हुआ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लोग रायपुर सिटी कोतवाली के पास एकत्रित हुए और अपनी गिरफ्तारी देने के लिए जेल भरो आंदोलन किया जिसमें धमतरी जिले का अग्रणी सहयोग रहा धमतरी जिले से 1000 से अधिक कार्यकर्ता जिले के अलग-अलग क्षेत्र से अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे जिन्हें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व कर्ता दिलीप साहू ,रवि कुमार साहू ,रजनीकांत देवांगन, दीपक सोनी पुरुषोत्तम निषाद ,गोहान दास मानिकपुरी, देवेंद्र साहू, गजेंद्र साहू ,कुंज बिहारी, योगेंद्र साहू, चित्रेश साहू, नेम चंद साहू ,तोषण साहू, तुषार साहू , डाकेश्वर साहू, प्रिंस जैन, टोकेश साहू, छत्रपाल साहू, भीम यादव ,सनत साहू अजय साहू ,मुरलीधर जगत, गणेश सिन्हा विजयंत राव ,मानव यादव, जैसे कुशल नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ताओ द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संगठित कर रायपुर बैजनाथ मंदिर प्रांगण तक पहुँचाया गया । जहाँ चित्रकूट के महाराज संत श्री राजीव लोचन दास जी के मार्गदर्शन में यह आंदोलन आगे बढ़ा और सिटी कोतवाली रायपुर में पहुँचकर प्रदर्शन किया गया।हजारों की संख्या में हिन्दू समाज और बजरंगी लोग थाने के सामने रात तक निर्दोष गौ सेवक को छोड़ने और गौ तस्करी बंद करने तथा गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर बुलडोजर एक्शन की मांग को लेकर बैठे रहे। कई घंटों के प्रदर्शन के बाद रात तकरीबन 9.30 बजे उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रदर्शन रोकने के लिए प्रदर्शन स्थल पहुँचे और गौ भक्तों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा की जा रही मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात आंदोलन को समापन घोषित किया गया।
प्रांतीय पदाधिकारी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि राज्य के कुछ लोग गौ तस्करों के साथ के समर्थन में खड़े है । जिनको बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा उनके पूर्वजों ने देश की आजादी के बदले पाकिस्तान मांग चुके हैं अब इस देश मे वो किराएदार भी नही है ये देश हमारा और संविधान से ये देश चलेगा।।धमतरी जिले के विशेष सहयोग के लिए प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की तथा 1000 से अधिक बजरंगियों को आंदोलन में शामिल करने के लिए आभार जताया।जिलाअध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने प्रांतीय पदाधिकारी के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही जिले के सभी बजरंगी का आभार प्रकट किया। जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि अब समय आ गया है राष्ट्र को युवाओं के ऊर्जा की आवश्यकता है ,1000 वर्षों की गुलामी के बाद करोड़ों हिंदुओं के रक्त से विभाजन के समय चन्द अहिंसप्रेमी नेताओं की कुटिल मानसिकता के कारण जो डेड़ करोड़ हिंदुओ की हत्या की गई ,और आजाद भारत का स्वप्न पूर्ण हुआ, ऐसा बिल्कुल भी न समझा जाए कि हमे स्वतंत्रता विरासत में मिली, अपनी स्वतंत्रता और मातृ भूमि पर सनातन की रक्षा के लिए किए जा रहे अत्याचारों को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है, सनातन धर्म और हिन्दू समाज की सभ्यता के अस्तित्व की लड़ाई में चाहे प्राणों की आहुति देनी पढे हम पीछे नहीं हटेंगे, समूचे राष्ट्र में होने वाले डेमोग्राफिक परिवर्तन के विषय मे भी चिंतन की आवश्यकता है, समूची धरती पर 27 सभ्यताओं में सिर्फ 2 भारत की सनातन और चीन की मंदारिन सभ्यता ही शेष रह गई है, सनातन और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अब निजी स्वार्थ से ऊपर राष्ट्र हित में कार्य करने की आवश्यकता है ,इस राष्ट्र पुरुष का श्रृंगार इस राष्ट्र को अखण्ड बनाकर करना है।गौ माता को हमे राष्ट्र माता बनाना है ताकि उस पर हो रहे अत्याचारों को भी रोका जा सके।जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने बताया कि जिले के सभी बजरंगी स्व प्रेरणा से प्रेरित होकर गौ माता के सम्मान में अपने गट नायकों के कुशल नेतृत्व में रायपुर पहुंचे। गौ तस्करी धमतरी में भी जारी है जिसे रोकने में अभी तक प्रशासन नाकाम रहा है। साथ ही धर्मातरण मतांतरण की घटना भी जिले में लगातार बढ़ रही है। इस आंदोलन के बाद भी यदि धमतरी में गौ तस्करी और धर्मातरण की घटना पर रोक नही लगाई गई तो रायपुर से भी बड़ा और उग्र आंदोलन धमतरी में किया जाएगा।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जिला मंत्री रामचंद देवांगन जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू जिला सह संयोजक प्रिंस जैन, प्रखंडअध्यक्ष गौरव जैन प्रखंड मंत्री दिलीप साहू, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख , नगर संयोजक चित्रेश साहू , पुरषोत्तम निषाद, जितेंद्र देवांगन, मानव यादव गौ रक्षा प्रमुख, दुर्गेश साहू ,प्रखंड मंत्री रवि कुमार साहू ,रजनीकांत देवांगन, ,गोहान दास मानिकपुरी, जिला बलोपसना देवेंद्र साहू,जिला पदाधिकारी गजेंद्र साहू , प्रखंड संयोजक कुंज बिहारी, योगेंद्र साहू,नगर संयोजक चित्रेश साहू, प्रखंड सह मंत्री नेम चंद साहू ,तोषण साहू, तुषार साहू , जिला गौ रक्षा प्रमुख टोकेश साहू, प्रखंड संयोजक छत्रपाल साहू, नगर अध्यक्ष भीम यादव , प्रखण्ड अध्यक्ष सनत साहू उपाध्यक्ष अजय साहू ,जिला सेवा प्रमुख मुरलीधर जगत, गौ रक्षा प्रमुख गणेश सिन्हा नगर सह मंत्री विजयंत राव , नगर सह संयोजक प्रेमराव के साथ सभी बजरंगी शामिल रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!