स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय हटकेशर में मनाया गया प्रवेशोत्सव
महापौर विजय देवांगन, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम,के हाथों स्वामी आत्मानंद स्कूल हटकेशर में बच्चों को हुआ पुस्तक वितरण
धमतरी। स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय हटकेशर में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन उपस्थित रहें। जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी के रूप में सुश्री प्रीति दुर्गम डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आर. के. शर्मा ने की। श्रीमती खिलेश्वरी मुंजे भी इस अवसर पर उपस्थित थी। मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई प्राचार्य द्वारा शासन की विभिन्न योजनायें जो स्कूल में संचालित है उन सभी की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई फिर अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई तथा इस वर्ष कक्षा छठवीं से बारहवीं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से महापौर विजय देवांगन के द्वारा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किये विद्यार्थियों को 1000 रूपये की नगद राशि भेंट देकर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी ने भी विद्यार्थियों को आगे बढऩे तथा अच्छी शिक्षा के लिये आशीर्वाद प्रदान किया। तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण महापौर विजय देवांगन,डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम सहित स्टाफ जनों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पालकगण, समस्त शिक्षक तथा पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।