वृक्ष मित्र चूरण लाल साहू को मिला समाज गौरव सम्मान
विश्व तेली दिवस पर जिला साहू संघ कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान
जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के सुपुत्र है चूरण
धमतरी। ग्राम गुजरा निवासी चूरणलाल साहू को विश्व तेली दिवस की अवसर पर जिला साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वृक्षमित्र चूरन लाल साहू को पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन के उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। ज्ञात हो कि चूरण लाल साहू जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के सुपुत्र है, उनको यहां सम्मान देते हुए सभी समाज जनो, शुभचिंतकों ने अत्यंत हर्ष होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की, चूरन लाल साहू ने समाज के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए बताया कि मैंने लगभग पिछले 14-15 वर्षो मे क्षेत्र की विभिन्न गांव के स्कूलो,अस्पताल, तालाब पार, मंदिर परिसर, शासकीय भवनों के परिसर, घास जमीन आदि अनेक जगहों में लगभग 2000 से अधिक पौधो रोपण कर देख रेख किया। जिसमे शत प्रतिशत पौधा जीवित है एवं बडे-बडे पेड़ो का आकार ले चुका है इसके अलावा लोगों को लगभग 5000 से अधिक पौधे का निशुल्क वितरण भी किया है।
ज्ञात हो कि चूरण साहू निरंतर 14 वर्ष की उम्र से शुरू है आज भी यह कार्य जारी है। उन्हें पेड़-पौधो से बहुत लगाव है एवं वे प्रकृति प्रेमी है । वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाना, स्वच्छ-सुंदर बनाना एवं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना उनका प्रमुख उद्देश्य है। ग्राम गुजरा के श्रीराम उपवन एवं हरित सरोवर निर्माण में उनका विशेष योगदान है, जिसमें लगभग 1200 से अधिक विभिन्न प्रजाति के फलदार, छायादार, औषधीय एवं शोभायमान पौधे लगे हुए है।वे गायत्री परिवार के युवा परिजन है, इस वृक्षारोपण कार्य में उन्हें गायत्री परिवार का भरपूर सहयोग मिला है। उन्हे वृक्षारोपण कार्य के लिए घर-परिवार एवं गांव के लोगों ने भरपूर सहयोग एवं प्रोत्साहित किया। उन्हें वृक्षारोपण कार्य के लिए गायत्री परिवार, ग्राम पंचायत ,स्कूलो द्वारा एवं साहू समाज ने सम्मानित किया है। इस प्रकार से चुरन लाल साहू ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।