चिंवरी में आयोजित जल जगार उत्सव में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए जल संरक्षण का दिया गया संदेश
जल संरक्षित नहीं करेंगे, तो आने वाले दिनों में पानी खरीदने की पड़ जायेगी जरूरत-वाटर हीरो जलप्रहरी
धमतरी आगामी 15 जून तक जिले में जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज की कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चिंवरी में जल संरक्षण संबंधी नुक्कड़ नाटक किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम ने कहा कि हम सभी को मिलकर पानी बचाना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे खेतों में अनावश्यक पानी ना बहने दें, जितना पानी की जरूरत हो, उतना ही खेतों में पानी दें। हम सभी को मिलकर पानी बचाने का प्रयास समय रहते करना होगा, इसके लिए वृक्षारोपण सहित गांवों में जलस्त्रोतों की साफ-सफाई, रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट वाटर रिचार्ज संरचना बनाने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न ग्रामों में आगामी 15 जून तक यह उत्सव आयोजित होगा।
कार्यक्रम में वाटर हीरो जलप्रहरी श्री नीरज वानखेड़े ने कहा कि आज पानी फ्री में मिल रहा है, आगे हमें खरीदना पड़ेगा। उन्होंने विशाल जल संचयन करने के लिए बनाए जाने वाले वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बारिकी से जानकारी दी। इसके जरिए घरों से निकलने वाले अनुपयोगी जल को संचय कर फिर से उसे उपयोग में लाया जा सकेगा और भू-जल को बढ़ाया जा सकता है। श्री वानखेड़े ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने की प्रक्रिया का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चिंवरी में बोर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाकर दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों से अपील की कि कम से कम 1 पौधा जरूर उगाएं, क्योंकि जहां पेड़ ज्यादा होते हैं, वहां पानी का लेवल बढ़ा होता है तथा बारिश अच्छी होती है। कार्यक्रम स्थल पर बने नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान संबंधी फ्लैक्स पर लोगों ने पानी बचाने के लिए हस्ताक्षर किया, वहीं सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर जल संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों ने जल को संरक्षित करने की शपथ भी ली। शपथ में कहा गया कि हम पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल, पानी की हर बूंद का ख्याल रखेंगे, ’’कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देंगे, पानी को अनमोल संपदा मानेंगे और इसका सही इस्तेमाल करेंगे., हम अपने परिवार, पड़ोसियों और अधिकारियों को भी पानी का सही इस्तेमाल करने और उसे बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे, यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।