आयुक्त कर रहे विकास एवं सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण,सड़को से सी एंड डी वेस्ट उठवाने का दिया निर्देश
धमतरी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित निरीक्षण के दौरान आयुक्त विनय कुमार एवं उपायुक्त पीसी सार्वा मराठा पारा,सदर दक्षिण क्षेत्र में सुबह 6.30 बजे कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, स्वस्थ अधिकारी शेर खान व टीम अमला के साथ पैदल घूमकर वार्डो के विकास कार्य एवं सफाई कार्यों को देखा.आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा लोगो से फीडबैक लिया।आयुक्त ने कहा की झाडू और नाली सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित व वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर करने का प्रयास करे। उन्होंने ने कहा शहर में सफाई व्यवस्थाओ को और भी बेहतर करें साथ ही डस्टबिन लगाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी को नही करने की हिदायत दे।
गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश
आयुक्त ने वार्ड सहायक राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया है की दुकानदारों एवं गंदगी फैलाने वालों को समझाइस देते हुए दुकानो के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए रखने व गंदगी फैलाने पर जुर्माना की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
सी एंड डी वेस्ट को देख हटवाने का दिया निर्देश
मकान निर्माण होने के पश्चात इसके मलबे को सड़क के किनारे मकान मालिक द्वारा ऐसे ही खुले में छोड़ दिया जाता है,जिसको देख आयुक्त ने कहा कि मकान मालिक को मलबा हटवाने को कहे अथवा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें और मलबा हटवाए। सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है तथा गंदगी का आलम नजर आता है इसके साथ ही यह नाली को जाम कर देता है जिससे नाली सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
अतिरिक्त कक्ष व संस्कृतिक भवन भवन के निर्माण कार्य को देखा
सुबह निरीक्षण के दौरान गिल्स स्कूल में नव निर्मित अतरिक्त कक्ष को देख जल्द ही फिनिशिंग कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। वही सदर दक्षिण वार्ड ने निर्माणधीन संस्कृतिक भवन के कार्य का निरीक्षण कर संबंधित उप अभियंता को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता महेंद्र जगत,प्रकृति जगताप, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर,लोमस देवांगन,नमिता नागवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक कामता चौबे,छबि लाल प्रधान,सरिता सोना, मनीष साहू,टिकेश्वर साहू,वेद साहू,सफाई सुपरवाइजर धनेश सिन्हा,राजेंद्र नाग,अतीश मिश्रा व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।