Uncategorized
आटोमेशन एंड रोबोटिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विभु शर्मा को दी जा रही बधाई
धमतरी। उन्नत प्रायोगिकी रक्षा संस्थान पुणे से आटोमेशन एंड रोबोटिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विभु शर्मा पिता डॉ. प्रदीप शर्मा को बधाई दी जा रही है। विभु शर्मा प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है, उन्होने हाई स्कूल, हायरसेकण्डी के साथ बी.टेक. की भी डिग्री में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्नत प्रायोगिकी रक्षा संस्थान, पुणे रक्षा मंत्रालय डीआरडीओ से संबंधित है। विभु शर्मा पिता डॉ. प्रदीप शर्मा (व्याख्यता) शासकीय हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल में पदस्थ हैं। विभु शर्मा के इस सफलता पर श्रीमती सरोज कुंडेटकर, सुनील कुंडेटकर, राजेश गोलछा शिवाजी राव कृदत्त, श्री देशमुख, माता एवं बहन रुचि शर्मा ने बधाई दी है।