फोर्स मोटर्स के सहयोग से भारतीय जैन संघटना द्वारा तालाब के पुनर्जीवन कार्य का हुआ शुभारंभ
भारतीय जैन संघटना द्वारा छत्तीसगढ़ को सुखा मुक्त बनाने, जल समृद्ध बनाने तथा खेती में हरियाली लाने अभियान का प्रारंभ किया गया. इस अभियान की जिम्मेदारी फोर्स मोटर के चेयरमैन डा. अभय फिरोदिया ने ली है। इस अभियान के तहत सूखाग्रस्त गांव को चिन्हांकित करके वहां पर तालाब गहरीकरण का कार्य किया जाता है। ताकि पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसी क्रम में धमतरी जिले के ग्राम जी जामगांव के उल्लाही खार तालाब तथा मड़ेली के पुरैना तालाब में बीजेएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बरडिया श्रीमती सुलोचना कृपाराम महिलांगे (सरपंच जी जामगांव),
लक्ष्मीनारायण साहू (सरपंच मडेली) घनश्याम पटेल (उप सरपंच ग्राम जी जामगांव), तथा पुष्कर साहू (उपसरपंच मडेली) के करकमलों से उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ।बीजेएस के जिला अध्यक्ष कुशल चोपड़ा ने बताया कि हमे धमतरी जिले में 3 तालाबों के गहरीकरण करने की जिम्मेदारी मिली है। जिसके लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग हमे प्राप्त हो रहा है। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुंकड़, विजय गंगवाल (बीजेएस राज्य सचिव) का सतत मार्गदर्शन मिल रहा है। आगे बताया कि वर्तमान में तो केवल गर्मी के दिनों में पानी की समस्या ज्यादा हो रही है। लेकिन आने वाले वर्षो में यह समस्या एक विकराल रूप ले लेगी। इसलिए आवश्यक है की हम आज ही सजग हो जाए। अगर हम पानी के महत्व को समझते हुए अभी से उसका दुरुपयोग करना बंद कर दे। पानी का संरक्षण प्रारंभ कर दे तो आने वाले वर्षों में बहुत हद तक इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अन्य राज्यो की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में जल समस्या के संबंध में स्थिति अभी ठीक है। किंतु भविष्य के लिए अभी से जागरूक होना पड़ेगा। गांव के किसानों को इस अभियान के तहत हम प्रोत्साहित भी कर रहे है की दूसरी फसल धान का न लेकर दूसरा ले। साथ ही गहरीकरण से निकली मिट्टी को भी अपने खेतो में डाले क्योंकि ये मिट्टी खाद की तरह जमीन की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाती है।इस उद्घाटन कार्यक्रम में कुशल चोपड़ा (बीजेएस जिला अध्यक्ष), आकाश कटारिया ( बीजेएस जिला सचिव) श्रीमती राखी राखेचा (बीजेएस जिला सचिव महिला शाखा) श्रीमती बसंती नाहर, संकेत बरडिया( पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेएस ), ललित घीया, राहुल बोहरा, विक्की बोहरा , संतराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।