नवदुर्गा समिति सिलौटी के द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव का हुआ समापन
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने सिलौटी के आबादी पारा में रंगमंच बनाने की घोषना की
नवदुर्गा समिति ग्राम सिलौटी के द्वारा दुर्गा उत्सव के समापन के मुख्य अतिथि लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद गोविंद साहू जिला पंचायत सदस्य धमतरी द्रोणाचार्य साहू गिरधर साहू ग्राम सरपंच पंच पटेल सियान एवं ग्राम के समस्त नागरिक सम्मिलित होकर धूमधाम से दुर्गा मां की पूजा अर्चना किया गया लेख राम साहू अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से मां दुर्गा की 9 दिन तक पूजा अर्चना किया गया उसी तरह घर में अपने माता-पिता का भी सेवा करें पूर्व विधायक जी ने कहा कि मैं ग्राम सिलौटी की पावन धरा में जन्म लेकर बड़ा हुआ और आज जो स्थिति है इसका श्रेय समस्त गांव वासी का आशीर्वाद बताया.इस अवसर दुर्गा समिति अध्यक्ष दिलीप साहू, सोमन साहू, निरंजन साहू, अर्जुन साहू, शिव प्रसाद पटेल, गिरधारी साहू, धनेश साह, श्यामू साहू, विजय साहू, राजा साहू उपस्थित रहे.ग्राम वासियों के मांग पर पूर्व विधायक लेखराम साहू सिलौटी गांव की आबादी पारा रंगमंच बनाने की घोषना की.