विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भव्य विसर्जन झांकी एवं पंडाल सजावट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
नवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त दुर्गोंत्सव समितियों के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी नगर द्वारा स्थल सजावट और भव्य विसर्जन झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्थल सजावट के लिए 24 समितियों और भव्य झांकी विसर्जन में 10 समितियों ने पंजीयन कराया , जिसमे नगर के बासपारा , नयापारा , अधारिनवागांव, विवेकानंद नगर जैसे विभिन्न वार्ड से आयोजन समितियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे नवीन सोनी की भजन मंडली द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति द्वारा की गई, तदोपरांत रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक झांकी विसर्जन कार्यक्रम का संचालन हुआ, कार्यक्रम में मंच का संचालन कोमल सार्वा द्वारा किया गया, झांकी विसर्जन कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में यशवंत साहू, दिलीप पटेल एवम् नीलमणि साहू मंच पर उपस्थित थे। साथ ही पंडाल सजावट के निर्णायक सरिता दोशी,जानकी गुप्ता, दिलीप राज सोनी ,योगेश गांधी,भूषण सालदुलकर,राजेश साहू,नरेंद्र जायसवाल,सत्तू वर्मा,देवेंद्र उपस्थित थवाई थे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री(भाजपा) रामू रोहरा व पत्रकारिता जगत से दीपक लखोटिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनेक जनप्रतिनिधि एवम् प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित थे। समितियों के द्वारा बहुत भव्य प्रदर्शन किए गए, प्रदर्शन एक से बढ़के एक था, जिसके कारण निर्णायको को निर्णय ले पाना अत्यधिक कठिन प्रतीत हो रहा था ।झांकी विसर्जन कार्यक्रम में प्रत्येक समितियों को 2100 रुपया नगद सांत्वना पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य पुरुस्कार 13 अक्टूबर को संध्या 7 बजे वितरण किया जावेगी। कार्यक्रम के आयोजन नगर के मुख्य आयोजक के चित्रेश साहू, कैलाश बख्तानी, पियूष पारख , अमित सोना , डाकेश्वर साहू, गोल्डी जैन, पुलकित साहू, एकनाथ साहू, हिमांशु साहू, सत्यम सिन्हा, प्रेम राव भाऊ, आयुष, निकेतन , आदित्य साहू, अनिमेष राजपूत, शौर्य चंद्राकर, त्रिभुवन सार्वा , दुर्गेश साहू द्वारा अथक परिश्रम से किया गया। कार्यक्रम प्रबंधन में प्रायोजक की भूमिका में श्री हेमराज सोनी, दीपक सिंह ठाकुर, संदीप अग्रवाल, मोहन साहू एवम प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार प्रायोजक के रूप में श्री हेमराज सोनी,श्री तामेश साहू, विजय गोलछा,दीपक जैन, संगम क्लाथ ,श्याम फॉर मेंस उपस्थित थे, कार्यक्रम समापन उपरांत कार्यक्रम प्रायोजक टीम से श्री दीपक ठाकुर और उनकी टीम द्वारा प्रशासन को सहयोग हेतु मुख्य रूप से एसडीएम श्री विभीर अग्रवाल, और पुलिस विभाग से माननीय पुलिस अधीक्षक श्री आञ्जनेय वार्षणेय ,एडिशनल एसपी श्री नायक साहब डीएसपी मैडम सुश्री नेहा पवार एवम् थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजेश मराई और उनकी टीम के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया और कहा कि बिना प्रशासनिक सहयोग के कार्यक्रम का सफल हो पाना संभव नही था। अतः समस्त सामाजिक और प्रशासनिक सहयोग के लिए श्री हेमराज सोनी, संदीप अग्रवाल मन कर्म वचन से सहृदय धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।
विहिप बजरंग दल धमतरी नगर ने आभार व्यक्त किया
धमतरी नगर के संयोजक चित्रेश साहू ने भव्य एवम् सफल आयोजन के लिए समस्त समितियों, निर्णायको, प्रायोजको, नगरवासियों एवम् कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगो को धन्यवाद ,आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि आने वाले वर्ष में कार्यक्रम को और भी भव्यता देने का प्रयास जावेगा, जिसके लिए आप सभी का सहयोग ऐसा ही बना रहे ।