Uncategorized
नेता प्रतिपक्ष बनने पर डॉ चरणदास मंहत को गुरुमुख सिंह व हरमित सिंह होरा ने भेंटकर दी बधाई
जनहित के मुद्दों व जनता के हक के लिए विधानसभा में बनेगें जनता की आवाज
धमतरी। कांग्रेस विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास मंहत को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। जिसके पश्चात पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा व नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमित सिंह होरा ने उनसे भेंटकर उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एंव शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर गुरुमुख सिंह होरा व हरमित सिंह होरा ने कहा कि श्री मंहत वरिष्ठ जन प्रतिनिधि है उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से उनके अनुभव का लाभ समस्त कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। जनहित के मुद्दों व जनता के हक के लिए विधानसभा में जनता की आवाज श्री मंहत बनेगें। सरल सभ्य व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डा. मंहत प्रदेश के सर्वमान्य नेता है। विपक्ष की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए कांग्रेस विधायकों का बेहतर नेतृत्व करेंगे।