मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर अग्रसर है देश : रंजना साहू
बेंद्रानवागांव में विकसित भारत संकल्प भारत अभियान में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक ने जनसमूह को दिलाई शपथ
केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित जनों को किया सामग्री वितरण, गोदभराई रस्म व नन्हे शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार में कराया मुंह मीठा
धमतरी. विकासखंड स्तरीय धमतरी द्वारा ग्राम बेंद्रानवागांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को समस्त नागरिकों ने सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत पूरे देश में कर रहे हैं। 40 दिनों के संकल्प यात्रा में गांव-गांव की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं व नीतियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने दीप प्रज्वलित कर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस दरमियान रंजना साहू ने उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प भारत के उद्देश्य को दृढ़ संकल्प के साथ सहभागिता देने की शपथ दिलाई। पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के नौजवान युवा, मातृशक्ति व संपूर्ण भारतवासी आज भारत के नवनिर्माण में अपना योगदान देने के लिए संकल्पित है, देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश पूरे विश्व में विश्व गुरु के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और इस इस अभियान से जुडऩे के लिए सभी गणमान्य जन ललाईत हैं, केंद्र सरकार की योजनाएं जनमानस तक पहुंचे यहीं इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने बताया कि संकल्प लेकर भारत देश के विकास के लिए दिया गया एक एक योगदान विकसित भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान होगा। विकसित भारत संकल्प भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित मातृशक्तियों को उज्जवला गैस योजना का किट प्रदान किए एवं श्रीमती साहू ने गोद भराई रस्म निभाते हुए नन्हे शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार में खीर खीलाकर मुंह मीठा कराई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, जनपद सदस्य जोगेंद्र साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, भाजपा नेत्री रूपा नामदेव, नोकेश्वर यादव, राजाराम , अनिल कुमार, महेंद्र ध्रुव, मानसिंह ध्रुव, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।