सीसी रोड निर्माण कार्य का महापौर, एमआईसी सदस्य, पार्षद व वार्ड वासियों के हाथो हुआ भूमिपूजन
शहरवासी वैकल्पिक बाईपास के रूप में इस रोड का करेंगे उपयोग –विजय देवांगन
रोड बनने से रत्नाबांधा रोड और कालेज रोड के बीच होगा सीधा संपर्क– सोमेश मेश्राम
धमतरी- डाकबंगला वार्ड के महाराणा प्रताप गार्डन से जोधापुर स्कूल तक चरण का सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम एवम् वार्ड वासियों के हाथो किया गया ।इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर की बढ़ती यातायात दबाव को देखते हुए शहर वासियों के लिए यह मार्ग वैकल्पिक बाईपास के रूप में उपयोगी साबित होगा और यह सीसी रोड बनने से कालेज रोड से सीधे रत्नाबांधा रोड तक संपर्क हो जायेगा सोरिद, जोधापुर, डाक बंगला वार्ड वासी इस मार्ग से सीधे रत्नाबांधा रोड पहुंच सकंगे.पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कुछ माह पूर्व गली नंबर 3 से महाराणा प्रताप गार्डन तक प्रथम चरण का सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया था जो अब बनके तैयार हो चुका है। दिव्तीय चरण का भूमिपूजन कार्य आज किया गया यह रोड बनने से आस पास वार्डो को आवाजाही में आसानी होगी साथ ही कालेज जाने वाले छात्रों को सहूलियत होगी।इस अवसर पर आशीष रात्रे, दानू साहू, गोविंद साहू, बैशाखू राम, दीपक ठाकुर, आलोक जाधव, सुकलू राम, पंचू राम, सहित काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे ।