परीक्षा पे चर्चा में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू
धमतरी :-वर्ष 2018 से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष भी परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें देश के सभी राज्य के बच्चे पालक और शिक्षक गण प्रधानमंत्री के समक्ष शामिल हुए। इसी तरह से इसको देश के भीतर प्रत्येक स्कूलों में भी मनाया गया।जिसके तहत धमतरी के म्युनिसिपल स्कूल में भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी के साथ जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू और जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।उपस्थित सभी विद्यार्थी पालकगढ़ शिक्षकों के साथ सभी ने टीवी स्क्रीन पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो अलग-अलग बच्चों पालको से और शिक्षक जनों से उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान पर बातचीत कर रहे थे को सभी 2 घंटे तक चल रहे कार्यक्रम को सुने।कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी का मार्गदर्शन भी मिला सभी बच्चे उनके मोटिवेशन से बहुत खुश हुए और उनके खुद के कलेक्टर बनने की संघर्ष यात्रा को सुनकर बच्चे बहुत प्रभावित हुए। तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने भी बच्चों के साथ बातचीत किए बच्चों को उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने की जो संकल्प लिए हैं उसमें सभी भारतवासियों को संकल्पित होने से ही संभव है साथ ही उन्होंने युवाओं को राष्ट्र शिल्पी की उपाधि से संबोधन करने पर खुशी जाहिर करते हुए उपस्थित बच्चों से आग्रह किया कि वह जिस भी क्षेत्र में काम करें आदर्श नागरिक आचार संहिता का पालन करते हुए देश की सेवा करने हेतु मार्गदर्शन दिए। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के भीतर कई शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जहां पर आर्थिक रूप से और बौद्धिक रूप से कमजोर बच्चे भी पढ़कर एक अच्छा भविष्य तैयार कर सकते हैं ऐसे विषयों पर भी उमेश साहू का मार्गदर्शन बच्चों को प्राप्त हुआ।