युवक कांग्रेस का रोज़गार् दो ,न्याय दो का पोस्टर हुआ लॉंच
धमतरी राजीव भवन धमतरी में आगामी लोकसभा की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन जिला युवक कांग्रेस द्वारा किया गया ।बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देने विस्तार से चर्चा की गई और युवक कांग्रेस के महाअभियान रोजगार दो न्याय दो का पोस्टर लॉन्च किया गया.अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए धमतरी जिला युवक कांग्रेस प्रभारी आस मोहम्मद खान ने बताया कि रोज़गार दो न्याय दो एक ऐसा अभियान है , जिसमे भारतीय युवक कांग्रेस देश के आम युवा के साथ मिलकर सवाल केंद्र की मोदी सरकार से पूछ रही है , पिछले 10 साल में आपने युवाओं को उनका रोज़गार क्या अधिकार क्यों नहीं दिया ?क्यों रोज़गार का वादा केवल नारा ही रह गया?
धमतरी विधानसभा युवक कांग्रेस प्रभारी आशीष द्विवेदी ने इस अभियान को युवाओं के बीच लेजाने की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में 3 तरीक़े से काम करना है .इसमें आपको अपने अपने ग्राम, वार्ड , नगर , शहर , ज़िला में युवाओं के बीच जाकर , विथ आई वाय सी ऐप के माध्यम से फॉर्म भरवाना है , और मिस्ड काल करवाना है.इस अभियान ऑफ लाइन फ़ार्म भी भरा सकते है ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी जिला प्रभारी आस मोहम्मद खान ,धमतरी विधानसभा प्रभारी आशीष दिवेदी , धमतरी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी धमतरी विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, कुरूद विधानसभा अध्यक्ष देवर्त साहू, उपाध्यक्ष विजेंदर रामटेके,तारिक़ रज़ा क़ादरी,कुलेश्वर देवांगन,विशु देवांगन,राकेश मौर्या, गीताराम सिन्हा,भास्कर सिंहा समेत बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे.
*संघठनात्मक नियुक्ति*
जिला युवक कांग्रेस धमतरी के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी द्वारा प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं धमतरी जिला प्रभारी आस मोहम्मद खान के निर्देशानुसार उक्त बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए तारिक़ रज़ा क़ादरी को जिला प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी, कुलेश्वर देवांगन को जिला महासचिव एवं संगठन प्रभारी ,तोगु गुरूपंच को ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी ग्रामीण,डुमेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद,इंद्रजीतसिंह दिग्वा ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड एवं पुखराज साहू को ब्लॉक अध्यक्ष भखारा नियुक्त किया गया।