डोर टू डोर कैंपेंन कर युवा कांग्रेस द्वारा युवाओ को रोजगार न्याय दिलाने भरवाया जाये फॉर्म- उदित साहू
युवा कांग्रेस का 'रोजगार दो,न्याय दो' अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन
धमतरी छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार जिला प्रभारी जुल्फिकार सिद्दीकी,उदित साहू ,सनीर साहू की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे की अगुवाई में 18 जनवरी को जिला मुख्यालय बालोद के राजीव भवन में जिला युवा कांग्रेस ने ‘रोजगार दो, न्याय दो’ पोस्टर का विमोचन किया.छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव उदित साहू ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में ‘न्याय दो, रोजगार दो’ अभियान का प्रचार प्रसार करेंगे और इस अभियान में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा घर-घर पहुंचकर ‘न्याय दो, रोजगार दो’ अभियान के तहत फार्म भरवाऐंगे । इसके माध्यम से हम लोगों से संपर्क कर बेरोजगारी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।डोर टू डोर कैंपेंन के दौरान प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त युवा कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर भी यह अभियान चलाएगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को साथ लेकर केंद्र में सशक्त सरकार बनाने के लिए प्रेरित करेंगे । उदित साहू ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में प्रवेश करने की उम्मीद है औऱ यह यात्रा रविवार को मणिपुर से शुरू हो चुकी है।पोस्टर विमोचन में प्रदेश सचिव खिलेंद्र भुआर्य, शालिनी रामटेके,धमतरी युवा कांग्रेस नेता तोमेश साहू, बालोद विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहू,डोंडीलोहारा विधान सभा अध्यक्ष भरत देवांगन, महासचिव आचल साहू,ब्लॉक अध्यक्ष साजन पटेल, मोनू राजपूत, मोहनिश परिकर, आदित्य दुबे, कुलदीप साहू, चुरेंद्र साहू सहित अन्य मौजूद रहे.