सिंध गरबा नाइट की फिर मचेगी धूम,माँ की भक्ति में लीन होकर सिंधी समाज द्वारा नवरात्र भर किया जायेगा गरबा
आयोजन की तैयारियों को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला में हुई बैठक
नवरात्र के पूर्व ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण
सिंध गरबा नाइट की फिर से धमतरी में धूम होने वाली है. गरबा नाइट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी के सिंधी धर्मशाला में सिंध शक्ति महिला संगठन के सभी सदस्य एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी किशोर चारवानी रोमी सावलानी और बंटी वाधवानी के साथ संपन्न हुआ.इस वर्ष सिंध गरबा नाइट को भव्य रूप से किया जाएगा और उसकी रूपरेखा भी अलग ढंग से की जाएगी इस समय 5 दिन की ट्रेनिंग रखी गई है जो 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा. कलर्स कंपटीशन 4 से लेकर 10 अक्टूबर तक रहेगा इसमें जितने भी भाग लेंगे सभी को पुरस्कार किया दिया जाएगा. कलर्स स्क्रीन के साथ 12 अलग से बंपर प्राइस रखा गया है. पूज्य सिंधी धर्मशाला में 27 से 6 बजे से लेकर 9 बजे तक ट्रेनिंग कराया जाएगा ट्रेनर कमल वरयानी है. सिंध गरबा नाइट सिंधी समाज केवल अपने समाज के बच्चों को एवं महिलाओं को माता की भक्ति में लीन होने के लिए कराई जाती है . 7 दिन तक सिन्हा ग्राउंड में ही कंपटीशन होगा इसे सफल बनाने के लिए सिंह गरबा नाइट के सदस्य के साथ-साथ पूज्य सिंधी पंचायत भी लगे हुए हैं.आयोजन को सफल बनाने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी किशोर चारवानी बंटी वाधवानी रोमी सावलानी सुनील रेवलानी के साथ-साथ अशोक डुमबानी,सिंह गरबा नाइट की संरक्षक प्रिया पंजवानी अध्यक्ष पार्वती वाधवानी सचिन साक्षी वाधवानी उपाध्यक्ष रोमा आहूजा मोना वाधवानी कोषाध्यक्ष शारदा चावला प्रचार प्रसार दिशा कमरानी रिया सोनेटा जया चावला दीपा जसवानीचावला सिमरन वाधवानी मुस्कान वाधवानी किरण ग्वालानी तान्या चावला कुमकुम रेवलानी प्रीति पिंजनी श्वेता ननकानी पलक सुंदरानी संगीता वाधवानी जीविका सावलानी अन्य असवानी सरला डोडवानी के साथ अन्य महिला इसे सफल बनाने के लिए मेहनत कर रही है.