व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी – इंदर चोपड़ा
धमतरी। जय मां अंगरमोती कबड्डी दल के तत्वाधान में ग्राम अंगारा एवं जय मां शीतला कबड्डी दल ग्राम पुरी में क्रमश एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित हुए माननीय पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा जी इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठजनो के साथ श्री चोपड़ा ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कहा कि व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी हैं। भाग दौड़ से भरी इस जिंदगी में शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है। हम सभी को अपनी दिनचर्या में खेल और शारीरिक गतिविधि को शामिल करना चाहिए। इस कार्यक्रम के अवसर पर राजू चंद्राकर (जनपद उपाध्यक्ष),बाला राम (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), सत्य भामा साहू (पूर्व सरपंच डाही), राकेश चंदवानी, जमुना ध्रुव (सरपंच पुरी), नारायण यादव पूर्व सरपंच, चिरौंजी साहू,विजय साहू,जगदीश साहू, भूषण लाल साहू,ढालेंद्र देवांगन, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, समति के सभी सदस्य गण लोकेश्वर ध्रुव, डोमन साहू, टिकेश्वर साहू, नितेश साहू, योगेश साहू, नामसिंह साहू, हेमंत साहू, ह्यूमेश्वर नेताम, शंकरलाल, कमलकंता, कोसरिया, सागर नेताम, अनिरुद्ध प्रेमप्रकाश, महेश, उमेश बड़ी संख्या में दर्शक एवं ग्रामवाशी उपस्थित थे।