मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिलने पर दोनर, ढीमरटिकुर, नवागांव के लोगों ने दी नीशू चन्द्राकर को शुभकामनाएँ
धमतरी। खरेंगा, दोनर जोरातराई मार्ग निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद से जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर को इस क्षेत्र के ग्रामीणों से लगातार बधाईयाँ व शुभकामनाएं मिल रही है। मार्ग निर्माण की स्वीकृति में नीशू चंद्राकर की प्रमुख भूमिका रही है। दोनर, ढीमरटिकुर, नवागांव के वरिष्ठ नागरिक व कांग्रेस जन जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की। मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने नीशू चंद्राकर को पुष्पहार पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि महानदी किनारे बसे कोलियारी- खरेंगा से दोनर तक 33.20 कि.फूले लम्बी सड़क के नये सिरे से निर्माण के लिए 84 करोड 8 लाख 81 हजार रुपये की प्रशासरीय स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसका वर्चुवल भूमिपूजन किया गया। मार्ग निर्माण बहुत जल्द प्रारंभ हो जायेगा । इस मार्ग के नवनिर्माण के लिए ग्रामीणों ने वर्षों संघर्ष किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने सड़क के आंदोलनों में ग्रामीणों का हर तरह से साथ दिया। नीशू चंद्राकर के संघर्ष का ही परिणाम है कि मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिली। ग्रामीण खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और वे नीशू चंद्राकर को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से विश्राम साहू, हरीश चन्द्राकर, हरनारायण साहू ,सुरेश चन्द्राकर,चेतन निषाद ,सुरेश देशलहरे, प्रेमनारायण चन्द्राकर, मोहन साहू , नोहर साहू , कुबेर चन्द्राकर, तुकेश साहू आदि शामिल है।