मोहरेंगा में हुआ डीजे डांस स्पर्धा का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे नगर पंचायत कुरूद अध्यक्ष तपन चंद्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नव युवक गणेशोत्सव समिति मोहरेंगा द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन बाजार चौक में किया गया। मुख्य अतिथि तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद थे। विशेष अतिथि कुसुमलता साहू तोषण साहू जनपद अध्यक्ष, गणपत पटेल, अष्टम ग्वाल, विदेश साहू, कैलाश पटेल, भूपेंद्र ध्रुव, रोशन पटेल, देवी राम सेन, तीरथ पटेल, नकुल पटेल, श्रवण निषाद, टुकेश्वर साहू थे। प्रतियोगिता में टोटल 29 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डांस स्पर्धा में एकल व युगल प्रथम पवन हिना युगल डांस रायपुर द्वितीय प्रेम मिलन डांसहसदा बेमेतरा तृतीयरॉकस्टार बलौदाबाजार सामुहिक डांस प्रथम यू किरण डांस ग्रुप तर्रागोदी द्वितीय नृत्या डांस ग्रुप दुर्ग भिलाई तृतीय हंस रागनी डांस ग्रुप रायपुर बेस्ट वेशभूषा, देव जानवी रायपुर बेस्ट गीत श्रद्धा के फुल डांस ग्रुप मोहरेंगा रहे।