Uncategorized
जलील अहमद बनाये गए छत्तीसगढ़ एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष
धमतरी । एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने विधानसभा चुनाव के दौरान जलील अहमद को छत्तीसगढ़ एन.एस.यू.आई का उपाध्यक्ष बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी है, जलील अहमद काफी लंबे समय से एन. एस. यु.आई से अपनी राजनीति की शुरुवात की और वह एन.एस.यु. आई के विभिन्न पदों पर रहकर छात्र संगठन को मजबूती देने का काम किया है, और उनके इसी कार्य से खुश होकर संगठन ने उन्हें आज फिर एक नया दायित्व सौपा है। जलील अहमद के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओ मे काफ़ी हर्ष है,जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, पूरन सोनी, ऋषि साहू, ऋषभ यादव, नोमेश सिन्हा, तेजप्रताप, पारस, चितेन्द्र, राहुल, तुषार, अजय, मोनू, अरविंद, प्रभात, नमन, गौरव, संत, अभिषेक, विशाल , हर्ष, विनय, तीरथ सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने बधाई प्रेषित की।