मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
धमतरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए नियुक्त मतदान दलों का प्रशिक्षण गत दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर आर.डी.साहू ने उक्त मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण सामग्रियां जैसे ईव्हीएम, पेपर सील, स्पेशल टैग, अमिट स्याही, मतपत्र, मतदाता रजिस्टर की जानकारी दी। वहीं मुहरबंद नियंत्रण, मतदान इकाई, वीवीपैट, पीठासीन अधिकारी के प्रतिवेदन, उनके लिए पुस्तिका, निःशक्त निर्वाचकों की सूची एवं सहयोगी की घोषण युक्त बिना मुहरबंद लिफाफा इत्यादि के बारे में बताया गया । इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती यादव ने मतदान दलों को शांतिपूर्वक मतदान कराने कहा। प्रशिक्षण में आयुक्त, नगर निगम धमतरी विनय पोयाम, रिटर्निंग अधिकारी सिहावा सुश्री गीता रायस्त, कुरूद सोनाल डेविड सहित संबिंत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।