समाज के विकास में शिक्षा का अहम योगदान : ओंकार साहू
धमतरी छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज गंगरेल पाली का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन यादव समाज भवन शकरवारा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म व सत्य का साथ दिया, हम सभी को उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यादव समाज अपनी परंपरा व सामाजिक समरता के लिए जाना जाता है। समाज के लोगों का सेवा और समर्पण भाव से प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने के कारण इस समाज का अलग पहचान है। समाज के नीति नियमों व रीतियों का पालन कर समाज के उत्तरोत्तर विकास व उत्थान के लिए सोचना चाहिए। विधायक साहू ने आगे कहा कि शिक्षा का समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। जब लोग शिक्षित होंगे तो वह अपने समाज के विकास के प्रति जागरूक होकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे, कहा कि इस दौरान घुरउराम यादव प्रदेश संरक्षक, नारायण सिंह यादव संरक्षक, मुरली यादव, जिला अध्यक्ष जोहन यादव, बलराम यादव, राजकुमार यादव, जनपद सदस्य सरिता यादव, मोतीलाल यादव, हरिश्चंद्र यादव, राजेश यादव, शोभाराम यादव, राजेंद्र यादव, लोकेंद्र यादव, ओमकार यादव, सरपंच तेजबती निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत आछोटा अरुण देवांगन, पेमीन यादव, वीणा यादव, तुलसी बाई यादव, दुजबाई यादव, कमलेश्वसरी यादव, चन्द्रकान्त साहू, मानसाए ध्रुव, दुर्गा ओझा, राजकुमारी मंडावी, गौकरण यादव, प्रभु यादव, नोहर यादव, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।