निदान शिविर के कार्यक्रम में कविता योगेश बाबर ने दिव्यांग जनों को सामग्री वितरण किया
धमतरी। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग व भगवान महावीर दिव्यांगता सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया निदान योजना के तहत हितग्राही का नि शुल्क पंजीयन कर दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र ट्राई साइकल एवं व्हील चेयर का वितरण पात्रता धारी दिव्याँगो को किया गया एवं मुम्बई से आए हुए डॉक्टरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही हाथ व पैर से दिव्यांगों का नाप लेकर कैलीपर्स बनाकर प्रदान किया गया 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांगों का बस में सफऱ करने फ्री पास का भी वितरण किया गया.
समाज कल्याण विभाग का यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा की एक ही पंडाल के नीचे बहोत सारी सुविधाएँ जनमानस को प्रदान कर उन्हें राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर भी उपस्थित हुई वअपने क्षेत्र के ज़रूरत मंद लोगों को सामग्री का वितरण करवाया इस अवसर पर मुम्बई से आए हुए चिकित्सक दल के सदस्य समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।