चरित्र शंका में पति ने की पत्नी की हत्या, मेचका पुलिस ने किया आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार
6 मई को बीरसिंग नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहू श्रीमती शकुन्तला नेताम जो घर से लगे दूसरे घर में अपने पति व छोटे बच्चों के साथ रहती है।
जो 6 मई की सुबह करीबन 8 बजे मेरे घर आयी और मेरी तबीयत ठीक नही लग रही है बोलकर परछी में खाट को बीछा कर सो गयी।जो दोपहर करीबन 12 बजे घर बाड़ी तरफ नहाकर उसी खाट में आकर सोयी थी जिसे दोपहर करीबन 1 बजे खाना खाने के लिये उठाने पर नहीं उठने से हाथ छुकर देखने से मौत हो गया था।बहु शकुन्तला नेताम के सिर में चोट का निशान है। जिसके बारे में बेटा गुंजलाल नेताम से पूछने पर बताया कि रात को शकुन्तला शराब के नशे में दरवाजा से टकराने से कमर एंव सिर में चोट आना बताया है।
कि रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 01/24 कायम कर शव जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
मेचका पुलिस द्वारा तत्काल जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण व शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद होने पर पीएम कर्ता डॉक्टर राहूल सोनकर से शॉर्ट पीएम रिपोर्ट एवं सम्पूर्ण मर्ग जांच मौका निरीक्षण,शव पंचनामा,घटनास्थल से जप्त भौतिक साक्ष्य,परिस्थिति जन्य साक्ष्य परिजनों के कथन एंव शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका शकुन्तला नेताम की हत्या होना व आरोपी गुंजलाल नेताम द्वारा हत्या करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी गुंजलाल नेताम के विरूद्ध थाना मेचका में अपराध कमांक 04/24 धारा 302 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी पति व मृतिका पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर अक्सर विवाद होता था.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे,प्रआर.नकुल नेताम,आरक्षक बाबूलाल, योगेश सोम,गिरीश सोम, रामबच्चन सलाम,दिनेश रात्रे,भोज प्रजापति का विशेष योगदान रहा।