विधायक अजय चन्द्राकर ने किया सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। गीता लक्ष्मी मॉडर्न राइस मिल कुरूद में अजय चंद्राकर द्वारा सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया गया। उन्होंने प्रदेश के राइस मिलर्स को ग्रीन एनर्जी हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे वातावरण के लिए सोलर लगाना है अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब तक नई सोच के साथ नही आएंगे तब तक आप अगली पीढ़ी तैयार नही कर संकेगे। इसलिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लाने के साथ-साथ कौशल सृजन को महत्व देने की बात कही। जलवायु परिवर्तन के वैश्विक मुद्दे को उठाते हुए श्री चंद्राकर ने उपस्थित उद्योगपतियों और युवाओं से कहा कि सभी प्रकार के प्रदूषण के रोकथाम में राइस मिलर्स भी अपना योगदान दे। ताकि भावी पीढ़ी को प्राकृतिक और अच्छा वातावरण मिल सके। उन्होंने उद्यमियों से पंजीकृत संयुक्त अक्षय ऊर्जा को संचालित करने और उत्पादन, उपभोग के साथ अतिरिक्त सोलर एनर्जी पावर को सीजीपीडीसीएल को बेच लाभ कमाने के साथ साथ प्रदूषण नियंत्रण में भी अपनी भूमिका अदा करने की बात कही। जिसका कुरुद उद्योग एक उदाहरण बने।
इस अवसर पर वंदना ग्रुप से विनोद वर्मा, गीता लक्ष्मी राइस मिल फाउंडर मेंबर शिवकुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आशु अग्रवाल राइस मिलरों में प्रमुख रूप से सोहेन्द्र सिंग होरा, अनिल चन्द्राकर, सुनील अग्रवाल, सुरेश महावर, कुशल सुखारामनी, मनोज चंद्राकर, योगेश चन्द्राकर, प्रवीण केला, प्रवीण भंसाली, राहुल चन्द्राकर, जागेश्वर सिन्हा बलराम साहू सेवक राम कामता राम साहू, दिलीप बाफना, हितेंद्र केला कमलेश गांधी, आदि उपस्थित थे।