कारगिल दिवस पर नूतन हाई स्कूल सिहावा चौक में नवकार महिला मंडल व यातायात डीएसपी चंद्रा द्वारा रोपे गए फलदार पौधे
आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित नूतन हाई स्कूल सिहावा चौक में नवकार महिला मंडल द्वारा कारगिल दिवस के उपलक्ष में डीएसपी मनीशंकर चंद्रा द्वारा 15 पौधारोपण किया गया.श्री चंद्रा द्वारा उद्धबोधन में बच्चों को अच्छे से पढ़ाई तथा नशा व्यशन से दूर रहने के लिए और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. एक पेड़ मां के नाम पर के तहत फलदार पौधो का रोपण किया गया.नवकार महिला मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी ,इंदु जैन द्वारा भी बच्चों को अच्छे पढ़कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया.कार्यक्रम में सचिव कुसुम गोलछा कंचन चोपड़ा की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य दिनेश गोस्वामी मंडल को और डीएसपी श्री चंद्रा को धन्यवाद साधुवाद ज्ञापित करते हुए आदर्श शिक्षण समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.भविष्य में बच्चों के विकास के लिए उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आग्रह किया गया. संतोष मिन्नी द्वारा डीएसपी श्री चंद्रा से अन्य स्कूलों में मार्ग दर्शन और सहयोग के लिए निवेदन किया गया जिस पर उन्होंने सहज सरल भाव से मंडल क सहयोग देने का बात कही.