केन्द्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी आरोप पत्र को भाजपाईयों ने बताया कांग्रेस सरकार का आईना
भाजपाईयों ने लगाया राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार, घोटालेबाजी, वादाखिलाफी सहित कई आरोप
धमतरी। भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार, महामंत्री कविन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा, कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्दर मुंडी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बीथिका विश्वास ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़े है। कल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो आरोप पत्र जारी किया है उनमें पूरी तरह सच्चाई है। जितना भ्रष्टाचार नजर आ रहा है उससे कई गुणा अधिक प्रदेश में कांग्रेस ने किये है। ऐसे भ्रष्टाचारियों को प्रदेश से उखाड़ फेकने का वक्त आ गया है। शशि पवार, कविन्द्र जैन, चेतन हिन्दूजा, राजेश गोलछा, अरविन्दर मुंडी, बीथिका विश्वास ने आगे कहा कि जारी किये गये आरोप पत्र को एक बुकलेट के रुप में प्रकाशित किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से जनघोषणा पत्र के नाम पर धोखा, परेशान किसान, घोटालेबाज सरकार, तेंदु पत्ता खरीदी में घोटाला, 16 लाख गरीबों को पीएम आवास नहीं मिलना, धर्मानंतरण, अवैध शराब की बिक्री व घोटालेबाजी, चावल के कटोरे में सेंध कर घोटालेबाजी, पीएससी घोटाला, सभी शासकीय भर्ती में घोटाला, आनलाईन सट्टे को सरकारी संरक्षण, कोयला, गौठान, डीएमएफ फंड घोटाला, शिक्षक भर्ती व तबादले में घोटाला, कोरोना काल में भ्रष्टाचार, अपराधियों का गढ़ बनाना व माफिया राज हावी करना जैसे अनेक बिन्दु शामिल है। जनता इसका जवाब आनेवाले चुनाव में जरुर देगी।
देश की बहनों को पीएम मोदी ने दिया रक्षाबंधन का तोहफा
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देश भर की बहनों की न सिर्फ रक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया अपितु तोहफे के तौर पर 200 रूपये की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया । देश के सभी 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता के लिये अब सिलेंडर की कीमतें 1100 के स्थान पर 900 की गयी । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मार्च 2023 से जो 200 रूपयों की सब्सिडी दी जा रही है उसके साथ ही आज घोषित 200 रूपयों की सब्सिडी अतिरिक्त दी जायेगी । मोदी जी ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयुवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी । देश की सभी बहनों को दिये इस स्नेह के लिये भाजपाईयों ने आभार जताया।