Uncategorized
नगर सुराज से आमदी के नागरिकों में उत्साह,अब तक 112 आवेदन हुए प्राप्त
आमदी-नगर पचायत आमदी में नागरिकों की सुविधा व शिकायतों के निराकरण हेतु नगर सुराज अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर राशनकार्ड, पेंशन, आवास, सफाई, विद्युत, जल प्रदाय सहित अन्य सेवा का लाभ प्रदाय करने के लिए वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पंचायत आगदी में अब तक कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए है उन अदिन पर नगर पंचायत द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।