धारदार हथियार लहराकर नागरिकों को डराने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी है निगरानी बदमाश, चोरी के 20 मामले में था शामिल, था फरार
धमतरी. मेनोनाईट चर्च के पास सूचना मिली कि एक व्यक्ति आम जगह पर प्रीतम पोहा के सामने एन०एच० 30 नेशनल हाईवे में अपने साथ में धारदारनुमा हथियार को लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को द्वारा धमका रहा है।सूचना पर रवाना होकर गवाहों को साथ लेकर घटना स्थल प्रीतम पोहा के सामने एन०एच०30 नेशनल हाईवे के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति धारदारनुमा हथियार को अपने हाथ में लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देख कर आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त था तथा वे लोग इधर उधर भाग रहे थे।
एक स्टील का धारदारनुमा हथियार लहराने वाले उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम संजय साहू उर्फ संजु जगदीश साहू 29 वर्ष निवासी खम्हन बाडी लाल बगीचा धमतरी बताया जो कि थाना सिटी कोतवाली धमतरी का निगरानी बदमाश है।जिसको मौके से गवाहों के समक्ष धारदारनुमा स्टील धारदारनुमा हथियार को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 25, 27 आम्स एक्ट का पर्याप्त सबुत साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप० क्र.330/23, धारा 25, 27 अर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।उक्त आरोपी थाना सिटी कोतवाली धमतरी का निगरानी बदमाश है जो फरार था।थाना अर्जुनी ,थाना केरेगांव, थाना रुद्री,थाना मगरलोड कोतवाली में पूर्व में भी चोरी के 20 मामले में अपराध पंजीबद्ध हो चुका है, यह एक आदतन अपराधी है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी०ब्रिजेश तिवारी,सउनि०टीका राम साहू,प्रआर०डिलेश्वर कुजूर,आर० नितेश राज वर्मा रूपेश रजक का विशेष योगदान रहा।