राज्योत्सव में सार्थक के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी फैशन शो कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
धमतरी । धमतरी जिला राज्योत्सव में सार्थक स्कूल के 11 विशेष बच्चों ने छत्तीसगढ़ी फैशन शो की आकर्षक प्रस्तुति दी। इसमें बस्तरिया, संबलपुरी पारंपरिक वेशभूषा , किसान, पंडवानी लोक गायिका, भील,आदिवासी तथा राउत एवं सुवा नृत्य के परिधान में झलकियां प्रस्तुत की गई। स्कूल के पंकज मंधान, मनीषा साहू ,दिशा गौतम, निमेष सिन्हा,हर्षिता गजेंद्र वत्सला साहू , प्रीति साहू,एकलव्य पटेल एवं विनित बघेल,भारती पटेल, एवं सत्यांशु दीप ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुसार विभिन्न किरदार निभाते हुए लोकाचार वेश-भूषा,आभूषण आदि के उपयोग करके फैशन शो का मनमोहक प्रदर्शन किया। विशेष बच्चों के इस कार्यक्रम को दर्शकों ने बहुत सराहा। जिला प्रशासन धमतरी की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सरिता दोशी ने बताया कि, स्कूल की नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षक स्वीटी सोनी एवं देविका दीवान ने अधिकाधिक मेहनत कर बच्चों को फैशन शो का प्रशिक्षण दिया है। विशेष बात ये है कि वहीं राज्योत्सव स्थल में सार्थक के प्रशिक्षकों द्वारा हस्तनिर्मित कलात्मक लिफाफों का स्टॉल लगाया गया था। उक्त कार्यक्रम में सार्थक की सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़, सदस्य सुभाष मलिक, श्रीमतीपायल खंडेलवाल, श्रीमती सुमन शर्मा,प्रशिक्षक गण श्रीमती मैथिली गोड़े , कु देविका दीवान, श्रीमती स्वीटी सोनी , श्रीमती सुनैना गोड़े ,आकाश आहूजा और पालकगण हरीशनारायण गजेंद्र,श्रीमती निशा गजेंद्र, डेरहा राम साहू, श्रीमती ओमेश्वरी साहू,श्रीमती ज्योति गौतम, उमेश पटेल ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।