एनएसएस के तहत ग्राम मथुराडीह में लगाये गये विशेष शिविर में यातायात पुलिस के द्वारा दी गई नियमों की जानकारी
धमतरी। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम मथुराडीह में लगाये गये सात दिवसीय विशेष शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकगणों को यातायात को पारिभाषित कर मैनुअल एवं विद्युत ट्रैफिक सिग्नल के इतिहास के बारे में जानकारी देकर ट्रैफिक सिग्नल के बारे में बताया गया। इसी कम में दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराते हुए बताया गया कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटना तेजगति वाहन चलाने, असावधानीपूर्वक ओवरटेकिंग करने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने,से होती है, साथ ही छात्र-छात्राओं को गोल्डन ऑवर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर, सफर के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति मिलने पर हरसंभव मदद करते हुए अस्पताल पहुंचाकर नेक इंसान बनने बताकर ड्रायविंग लायसेंस बनाने के प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसी कम में छात्र-छात्राओं को मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओं व जुर्माना राशि से अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में बाबू छोटेलाल श्री वास्तव महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 से अधिक छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।