भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस सह अलंकरण सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के आदेशानुसार, चेतन हिंदूजा जिला मुख्य आयुक्त के निर्देशन, गणेश प्रसाद साहू अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस सह अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन डॉ शोभाराम देवांगन शा उ मा वि धमतरी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी एवं पदेन संरक्षक , विशिष्ट अतिथि आंजनेय वाष्र्णेय पुलिस अधीक्षक धमतरी, अध्यक्षता गणेश प्रसाद साहू जिला संघ अध्यक्ष रहे। जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने सभी 74 राज्यपाल पुरस्कार उत्तीर्ण स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दी। नम्रता गांधी कलेक्टर ने कहा कि बच्चे की इस उम्र में उनकी मानसिकता ये है तो निश्चित ही आगे चलकर अपने लक्ष्य को पाने में सरलता होगी । हम सभी को सदैव सेवा, सहयोग एवं समर्पण भाव से बच्चों के विकास के लिए तैयार रहना होगा। स्काउटिंग त्याग और नि:स्वार्थ सेवा भाव का प्रतीक है। जो सदैव मानव के साथ-साथ संपूर्ण जीव जंतुओं से प्रेम करना सिखाता है। आंजनेय वाष्र्णेय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब से मै धमतरी में आया हूँ तब से मैने देखा है कि स्काउट गाइड के बच्चे हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह, नशा मुक्ति अभियान, जल जगार, स्वच्छता अभियान आदि इसका उदाहरण है। तत्पश्चात सम्मान कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर भगत यादव जिला कोषाध्यक्ष, गजानंद साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, डोलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, नेतू राम यादव अध्यक्ष धमतरी, मनीष साहू अध्यक्ष कुरूद, बालगोविंद साहू अध्यक्ष मगरलोड, महेंद्र नेताम अध्यक्ष नगरी, वेदनाथ चंद्राकर राजेश साहू विमल मिश्रा सभापति, राजेश पांडे, मिथिलेश सिन्हा, जीआर साहू, अरुणा नेताम, वीणा खत्री आदि उपस्थित रहे।