कक्षा दसवीं में पुनर्मूल्यांकन के पश्चात मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्र को बधाई देने पहुंचे विधायक ओंकार साहू
धमतरी)। धमतरी विधायक ओंकार साहू कक्षा दसवीं में पुनर्मूल्यांकन कराने पर 97.17 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले पंचवटी कॉलोनी धमतरी निवासी पीयूष साहू को बधाई देने पहुंचे और छात्र जीवन में छात्र पीयूष को धमतरी विधायक ओंकार साहू ने और अधिक मेहनत करने के लिए कहकर प्रेरित किया। छात्र पीयूष उपलब्धियां को लेकर धमतरी विधायक ने उनके परिवार के समक्ष खुशी जाहिर की और छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया। धमतरी विधायक ने कहा दसवीं की परीक्षा सफल रही लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह आपके आगे की प्रगतिशील यात्रा के लिए शुरूआत मात्र है। धमतरी विधायक ने कहा कि आपने दसवीं की परीक्षा अच्छे अंक हासिल की है और आने वाले इस समय में आप और अधिक उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे ऐसा हम उम्मीद करते हैं। साथ में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने छात्र पीयूष के पिता तामेश्वर साहू, माता श्रीमति जयंती साहू, गुरुजनों एवं उनके परिवार के रितु साहू और वंदना साहू को भी बधाई प्रेषित किया। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि अगर छात्र किसी एग्जाम में अच्छे पेपर बनाए हैं और परीक्षा में कम अंक प्राप्त होता है तों निश्चित ही छात्रों को अपने पेपर का पुनर्मूल्यांकन कराकर अपने मन की संतुष्टि कर लेनी चाहिए। अगर वास्तविक में छात्र का पेपर अच्छा बना होता है तो उसका अंक निश्चित ही पुनर्मूल्यांकन पश्चात बढ़ता है।