Uncategorized
भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने विधायक अजय चन्द्राकर से भेंटकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
धमतरी। भाजपा झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने भाजपा मुख्य प्रवक्ता छग, प्रदेश के कद्दावर नेता, पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर को कुरुद स्थित निवास मे डूंगरमल डागा (पिंटू ), आकाश सिँह सोनी, युवराज मरकाम, अंकित फुटान, हर्ष अग्रवाल व सत्तू यादव के साथ पुष्प माल व गुलदस्ता भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।