रामचरित मानस में सम्पूर्ण जीवन का सार छुपा है-विपिन साहू
ग्राम अमेठी में आयोजित श्रीराम चरितमानस कथा सम्मेलन में शामिल हुए दुग्ध महासंघ अध्यक्ष
धमतरी। परम पूज्य संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के पावन अवसर पर समस्त ग्रामवासी अमेठी एवं मानस शक्ति केंद्र अछोटा के तत्वावधान में ग्राम अमेठी में दो दिवसीय श्रीराम चरितमानस कथा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके अंतिम दिन अतिथि के रूप में छग राज्य मर्यादित दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू शामिल हुए.श्री साहू ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.आयोजन समिति द्वारा उनका सम्मान भी किया गया.इस मौके पर श्री राम कथा का रसपान भी विपिन साहू ने किया.श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए दुग्ध महासंघ अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि रामचरित मानस सिर्फ धर्म का ज्ञान नहीं देती बल्कि इसमें सम्पूर्ण जीवन का सार छुपा है. यदि हम रामचरित मानस में बताये मार्गो को अपने जीवन में आत्मसात करे तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा.गाँव में इस प्रकार के आयोजन से सुख समृद्धि शांति वैभव आता है, भाईचारा सद्भावना का माहौल बनता है.
ग्राम अमेठी सामजिक सद्भावना की मिशाल कायम कर रहा है.यंहा के युवाओ और ग्रामीणों की सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरुप ही ऐसा आयोजन हो पा रहा है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है.और हमें भी रामचरित मानस श्रवण का सौभाग्य मिल रहा है.हम सभी हिन्दू सनातनी है श्री राम हमारे आदर्श है.विपिन साहू ने आगे कहा कि आज प्रदेश के कोने कोने में भागवत गीता, रामायण, रामचरित मानस, शिवमहापुराण जैसे धार्मिक आयोजन हो रहे हैं पूरा प्रदेश धर्ममय हो गया है.ऐसे धार्मिक आयोजन से बच्चे व आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनती है.अमेठी में सभी जाति धर्म के लोग आपसी सद्भाव से रहते हैं यह सभी के लिए एक आदर्श उदहारण है.सौभाग्य है कि भगवान शिव व श्री हरि विष्णु के अवतार श्रीराम का गुणगान रामचरित मानस कथा के माध्यम से कर रहे है. राम की भक्ति से मोह और बुद्धि के बंधन और विकार दूर होते हैं।