मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ रहे हैं डूबानवासी – रंजना साहू
जो बरसों से कोई नहीं कर पाए वह विधायक रंजना साहू ने कर दिखाया : उमेश साहू
धमतरी । निरंतर डुबान क्षेत्र का विधायक रंजना साहू ने दौरा किया, वहां की क्षेत्रवासियो से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को ध्यान में रखी, लंबे अरसे से ग्राम पंचायत तिर्रा के आश्रित ग्राम कोलियारी पुराना में सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी.
क्षेत्र दौरे के दरमियान ग्रामवासियों ने अवगत कराया जिस पर विधायक रंजना साहू ने ग्राम वासियों के लिए सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाते हुए उनकी वर्षों की सपनों को पूरा किए। विधायक ने कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि डूबानवासी मजबूत इरादों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने हमारी जल जंगल जमीन की संस्कृति को समेटे हुए प्राचीन परंपरा को निभा रहे है।
गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कि जो बरसों से कोई नहीं कर पाए वह विधायक रंजना साहू ने कर दिखाया, विधायक की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी क्योंकि उन्होंने जनहित मुद्दों के लिए क्षेत्र वासियों की मांग को सदन से लेकर सड़क तक रखी और लड़ाई लड़कर मांगों को स्वीकृति कराए हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच देमन मण्डावी एवं युवा साथी त्रिवेंद्र ध्रुव, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, ज्योति साहू, जोहर साहू आदि उपस्थित रहे।